


सारण, छपरा 23 जून :
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक – 25.06.2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे Legal Awareness Programme on the topic of Lok Adalat and ADR System विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन साढ़ा पंचायत भवन, छपरा, सारण, में किया गया है। जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंय सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
