




सारण, छपरा 15 जून : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक-18.06.2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे में Legal Awareness Programme on Bihar Victim Compensation Scheme-2014 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन शेरपुर पंचायत, सदर छपरा, सारण में किया गया है। जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा