Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedविधान परिषद् चुनाव को नियमपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें -...

विधान परिषद् चुनाव को नियमपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सारण, छपरा 28 मार्च : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजेश मीणा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित 08-सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के अवसर पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं माइक्रों आब्जर्वर के द्वितीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव अन्य सामान्य चुनावों से थोड़ा अलग है। अतएव इसमें थोड़े अलग तरह की सावधानियाँ बरतनी होती है। इसमें आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए एक विशेष प्रकार के बैगनी रंग के कलम से मतदान किया जाता है। इसके रखरखाव में मतदान अधिकारी सावधानी रखेंगे। पीठासीन अधिकारी मतपत्रों व मतपेटिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखेंगे साथ हीं यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान कक्ष के अंदर कोई भी मतदाता अपने साथ मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जा सकें। दो पाली में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने पर बल देते हुए चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान एवं समाप्ति के पश्चात किये जाने वाले कार्यों का आकलन किया और प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों से चुनाव से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मत डालने की विधि, प्रारूप-14, प्रारूप-14(क), प्रारूप-15, 16, प्रपत्र-1व परिशिष्ट (viii) को त्रुटिरहित भरने आदि की जानकारियाँ दी गयी। इसके साथ ही मतपेटी को खोलने, बंद करने तथा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसे सील करने आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित संपूर्ण जानकारियों दी गयी वहीं स्टेच्यूटरी व नन स्टेच्यूटरी लिफाफा तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने चुनाव से संबंधित सूक्ष्म व आवश्यक तथा गंभीर पहलुओं पर अपनी जानकारी साझा की। नदीम अहमद, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार सिंह एवं प्रवीण कुमार ने मास्टर ट्रेनर के रुप में चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण श्री बलदेव चौधरी, सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी व परिचारी आदि उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments