


विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर छपरा शहर की बिजली 19 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक दिन में 4 घंटे तक बाधित रहेगी. प्रतिदिन शहर के अलग अलग क्षेत्रों की बिजली बाधित रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत सहायक अभियंता शहरी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे के बाद 4 घंटे के लिए मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली बाधित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 19 और 20 अप्रैल को 11kv धर्मनाथ फीडर को मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रखा जाएगा


जिसके कारण शहर के दौलतगंज, नबीगंज, टक्कर मोड़, राजेंद्र कॉलेज मोड़, भगवान बाजार, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी राय के चौक आदि मोहल्लों की बिजली दिन भर में 4 घंटे तक बाधित की जाएगी. वही 21 और 23 अप्रैल को 11kv ब्रह्मपुर फीडर को बंद किया जाएगा. जिसके कारण ब्रह्मपुर मोहल्ला, श्यामचक, गुदरी बाजार, काफी बाजार, भरत मिलाप चौक आदि मोहल्लों की बिजली बाधित रहेगी
वहीं 24 अप्रैल को 11kv एसडीएस फीडर एवं 11kv हॉस्पिटल फीडर को मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद किया जाएगा. जिसके कारण जेल गुमटी, डाकबंगला रोड, महमूद चौक, छात्रधारी बाजार, बस स्टैंड आदि मोहल्लों की बिजली दिन में बाधित रहेगी. विद्युत एसडीओ ने बताया कि बरसात से पूर्व 11 फीडर को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि उस समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो
प्रत्येक फीडर में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक कार्य किया जाना है. जिसको लेकर उस फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली सुबह 7:00 बजे के बाद बाधित की जाएगी. इसलिए उपभोक्ता उक्त दिनों में विद्युत से संबंधित अपने कार्य उक्त समय से पूर्व निपटा लेंगे