
विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,दर्शन नगर, छपरा के भैया बहनों ने ब्लूम स्कूल ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराकर अपना विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, दर्शन नगर ,छपरा का नाम रौशन किया। दीपांजलि शाही कक्षा अष्टम विषय इंग्लिश में राष्ट्रीय रैंक दूसरा, प्रत्यूष कुमार कक्षा नवम विषय विज्ञान में राष्ट्रीय रैंक पांचवा, साक्षी प्रिया कक्षा नवम विषय इंग्लिश में राष्ट्रीय रैंक दसवां, कुमार नैतिक कक्षा पंचम विषय इंग्लिश राष्ट्रीय रैंक 19वा, विश्वजीत राज कक्षा पंचम विषय रिजनिंग राष्ट्रीय 23वा,रूद्र नंदिनी कक्षा सप्तम विषय सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय रैंक 38 वा, शुभ विनायक विषय विज्ञान राष्ट्रीय रैंक 45 वा ,आशुतोष कुमार कक्षा षष्ठ विषय सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय रैंक 48 वा प्राप्त किया। इन सभी भैया बहनों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने को हार्दिक शुभकामनाए दी। और गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल , ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद, सचिन उपाध्याय ,राजेश पाठक ,कुंदन कुमार ,मणि भूषण ,गीतांजलि कुमारी ,नीलू कुमारी ,अनुप्रभा, दर्शना सिंह एवम अन्य आचार्य बंधु भगिनी एवं विद्यालय के सभी भैया बहन उपस्थित थे।


