
कोरोना काल के बाद आज वर्ग 8वा के छात्र छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का प्रगति पत्र एवं स्थानांतरण सर्टिफिकेट उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण मैं दिया गया विद्यालय के वर्ग 7 के छात्र छात्राओं के द्वारा एक नई परंपरा का शुरुआत किया गया अपने से सीनियर के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयेन्द्र विजय ने बताया कि एक साथ 49 छात्र छात्राओं को स्थानांतरण सर्टिफिकेट एवं प्रगति पत्र दिया गया , साथ ही ग्रुप फोटो भी खींच वाया गया शिक्षिका अनिता कुमारी ने बताया कि पिछले आठ वर्ष से इन छात्र-छात्राओं के साथ मधुर लगाओ रहा है आज इनकी आंखों में आंसू देख कर मन उदास हो गया प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मन लगाकर पढ़ने की बात की शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि आप लोग आज से पूर्व छात्र छात्राएं इस विद्यालय की हो गई है कभी भी किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक समस्या हो तो आप लोग विद्यालय में अवश्य पधारें शिक्षक वरुण राम प्रमोद कुमार सिंह अनिता कुमारी गीता कुमारी राजेश्वर राय आदि उपस्थित थे


