Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की...

विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें-जिला पदाधिकारी



सारण, छपरा 09 जुलाई,
आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक प्रेक्षागृह छपरा में आहूत की गई।बैठक में आए हुए सदर अनुमंडल के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी सुनिश्चित करने को कहा। विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ पढ़ने पढ़ाने के स्तर में गुणात्मक सुधार किए जाने की पहल प्रारंभ करने को भी कहा गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया की शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु पहल करने में आपसी समन्वय की आवश्यकता होगी, तभी जाकर विद्यालय में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन का कार्य हो पाएगा। इसके लिए सब लोग को एक साथ पहल करने की जरूरत है। जिला पदाधिकारी स्वयं भी विद्यालयों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का आकलन करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में सभी शिक्षकों को यह बता दें कि वे अपनी-अपनी कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। ताकि अभिभावक- शिक्षक की बैठक में अनुपस्थित होने वाले अभिभावक अथवा छात्र के घरों पर शिक्षकों की टीम पंचायत वार, वार्ड वार जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सके। हर विषय के लिए पूरे जिले से विषय की जानकारी रखने वाले शिक्षकों की टीम को भी गठित करने का निर्देश दिया गया। ये विशेषज्ञ शिक्षक अपने-अपने विषयों के संबंध में पूरे वर्ष के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने का वीडियो तैयार करेंगे। इस वीडियो की सहायता से वैसे विद्यालयों में पढ़ाई करवाई जा सकेगी जहां उस विषय के शिक्षक नहीं होंगे। विशेष रूप से यह नवमी एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करने को कहा गया ।अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि वे कोचिंग सेंटर संचालकों से बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि विद्यालय के समय कोई भी कोचिंग का संचालन ना हो ताकि विद्यार्थी विद्यालय आए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालयों की सूची तैयार करने को कहा गया जहां विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है। वैसे विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालयों की सूची तैयार करने को कहा गया जहां अतिक्रमण है। इस संबंध में विशेष रुप से पहल कर संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी से मिलकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। प्रत्येक अनुमंडल में मॉडल के तौर पर उच्च विद्यालय में पुस्तकालय संचालित की जाएगी। तत्पश्चात अगले चरण में सभी उच्च विद्यालय में पुस्तकालय संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, मढ़ौरा अनुमंडल के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments