Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedवाराणसी 26 सितम्बर, 2022: भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत...

वाराणसी 26 सितम्बर, 2022: भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति -01
वाराणसी 26 सितम्बर, 2022: भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज 26 सितम्बर,2022 का दिन “स्वच्छ नीर दिवस” के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा नामित अधिकारीयों ने वाराणसी मंडल पर स्थित विभिन्न कार्यालयों,बनारस रेलवे कालोनी ,वाराणसी सिटी रेलवे कालोनी लहरतारा की जलविहार रेलवे कालोनी एवं न्यू लोको कालोनी ,छपरा रेलवे कालोनी, मऊ रेलवे कालोनी,सीवान रेलवे कालोनी,बलिया,आजमगढ़ ,छपरा , भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर ,वाटर वेंडिंग मशीन ,वाटर प्यूरीफायर से उपलब्ध पीने के पानी की शुद्धता ,स्वच्छता एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु व्यापक निरिक्षण , गहन जल परिक्षण एवं उपलब्धता की जांच किया गया । इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा टी डी एस मानिटर के जरिये पानी की शुद्धता की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार सुधार भी किये गये । इसके अतिरिक्त वाराणसी सिटी,बनारस , सारनाथ, गाजीपुर सिटी,बेल्थरा रोड ,बलिया ,भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर ,वाटर वेंडिंग मशीन ,वाटर प्यूरीफायर से उपलब्ध पीने के पानी की शुद्धता ,स्वच्छता एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु व्यापक निरिक्षण , गहन जल की मृदुलता (टी.डी.एस.)परिक्षण एवं उपलब्धता की जांच किया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सुनन्दा चतुर्वेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा टी डी एस मानिटर के जरिये पानी की शुद्धता की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार सुधार भी किये गये । इस अवसर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm ) श्री अलोक केशरवानी के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्येवेक्षकों एवं सुपरवाइजरों की टीम द्वारा गाड़ियों एवं स्टेशन पर पीने के पानी की उपलब्धता,पानी टंकी ,वाटर टैप ,फ़िल्टर प्लांट,पानी के नलों एवं वाटर बूथों की सफाई, वाटर कूलरों एवं आर.ओ .प्लान्ट ,विद्युत फिटिंग्स , खान-पान स्टालों पर बिक्री हेतु उपलब्ध पैक्ड वाटर बोटेल्स की एक्सपाईरी डेट एवं गुणवत्ता की गहन जाँच की और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया । इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति स्वउत्प्रेरित होने एवं जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ऑडियो/ वीडियो संदेशों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है ।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments