Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedवाराणसी, 12 अप्रैल, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण...

वाराणसी, 12 अप्रैल, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण आज 12 अप्रैल,2023 को गोरखपुर- कप्तानगंज -थावे-मशरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया


वाराणसी, 12 अप्रैल, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण आज 12 अप्रैल,2023 को गोरखपुर- कप्तानगंज -थावे-मशरख-
छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।
अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री चन्द्र वीर रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर- कप्तानगंज -पड़रौना-थावे-मसरख रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुँचे। छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा,स्टेशन पैनल, प्लेटफॉर्म, सामान्य यात्री हाल,टिकट काउन्टर,स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,पार्किंग, यात्री प्रतीक्षालय एवं यात्रियों की सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्टेशन के गुड्स शेड एवं माल यातायात हेतु बनी सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छपरा ग्रामिण स्टेशन को यात्री यातयात हेतु खोले जाने के लिए उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और बताया की छपरा ग्रामीण स्टेशन को यात्री यातायात हेतु खोलने लिये अधिसूचना जारी हो गई है तथा शीघ्र है छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुकने/खुलने वाली सवारी गाड़ियों की अधिसूचना जारी की जायेगी जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-थावे-मसरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस निरीक्षण में प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय,मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक श्री आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 श्री ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर-2 श्री यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य)श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजीनियर श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments