


छपरा। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के द्वारा निशुल्क जन सेवा केंद्र का उद्घाटन वरुण प्रकाश के द्वारा पारस पैलेस रावल टोला में किया गया। जन सुविधा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे वरुण प्रकाश का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह के सहयोग से यह कैंप लगाया गया। जनता की सुविधाओं के लिए यह केंद्र छपरा नगर निगम की हर क्षेत्र में लगाया जा रहा है। जल्द ही आंख जांच शिविर का आयोजन फिर से किया जायेगा।


वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत 2 महीने से निशुल्क जन सेवा केंद्र श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में चल रहा है। जिस की अपार सफलता को देखते हुए एवं छपरा नगर निगम के हर वार्ड से लोगों को पहुंचता देख अब हर वार्ड में यह केंद्र लगाने की योजना है। पहला केंद्र नई बाजार में लगाया गया था वहीँ दूसरा केंद्र छोटा ब्रह्मपुर मासूमगंज, तीसरा कैंप, मीरा मुसेहारी, चौथा कैंप गुदरी टक्कर मोड़, पांचवा कैंप, रावल टोला में लगाया गया है। जिसमें श्रम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा पेंशन बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शशिभूषण मिश्रा, अशोक मिश्रा, श्याम बिहारी सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, चंद्रकेत सिंह, गौरी सिंह, रघुनाथ पाठक, सुनील पाठक, महेंद्र सिंह, कामाख्या सिंह, कन्हैया सिंह, महेश गुप्ता, लाला बाबू राय, सुदामा राय, जोगिंद्र राय, महंत शाह, सूरत सिंह, बैजनाथ सिंह, अलीम अंसारी, वकील अंसारी, जमुना राय, राज कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
