


छपरा। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के द्वारा निशुल्क जन सेवा केंद्र का उद्घाटन वरुण प्रकाश के द्वारा छोटा ब्रह्मपुर मासूमगंज में किया गया। जन सुविधा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे वरुण प्रकाश का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। जनता की सुविधाओं के लिए यह केंद्र आने वाले दिनों में छपरा नगर निगम की हर क्षेत्र में लगाया जाएगा।


वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत 2 महीने से निशुल्क जन सेवा केंद्र श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में चल रहा है। जिस की अपार सफलता को देखते हुए एवं छपरा नगर निगम के हर वार्ड से लोगों को पहुंचता देख अब हर वार्ड में यह केंद्र लगाने की योजना है। पहला केंद्र नई बाजार में लगाया गया था वहीँ दूसरा केंद्र छोटा ब्रह्मपुर मासूमगंज में लगाया गया है। जिसमें श्रम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा पेंशन बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संतोष कुमार, दया शंकर सिंह, रुदल राय, नागेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, नेपाल राय, काशी राय, कामेश्वर सिंह, वकील राय, जीतन राय, राजकुमार राय, अरविन्द सिंह आदि उपस्थित थे।
