Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedवन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन कुलपति की अगुआई में विश्वविद्यालय में...

वन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन कुलपति की अगुआई में विश्वविद्यालय में पौधो के पास की पार्थेनियम घास की सफाई की गई, एन सी सी और एन एस एस ने मिलकर चलाया अभियान


जयप्रकाश विश्विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना वन महोत्सव सप्ताह मना रहा है।वन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन एन एस एस और एन सी सी के वालंटियर और कैडेट ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन के चारों तरफ पौधों की देखरेख करते हुए अनावश्यक रूप से उग आये जंगल और पार्थेनियम की सफाई किया।एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र और विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉक्टर विश्वामित्र पाण्डेय भी अपने वालंटियर और कैडेट के साथ सफाई अभियान मे लगातार लगे रहे।
कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि जब तक पूरा कैम्पस पार्थेनियम मुक्त नही होगा तब तक लगातार यह अभियान चलाकर कार्य किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर धनंजय आज़ाद आई सेल इंचार्ज, डॉक्टर नागेश्वर वत्स नोडल आफिसर कन्या उत्थान, मोहम्मद रिजवान, अनिल ठाकुर, इंद्रजीत कुमार पी जी यूनिट, भारत भूषण वालंटियर एनएसएस पी जी यूनिट, एन सी सी कैडेट आकाश कुमार, रोनित कुमार, सुजीत कुमार गिरि,राहुल कुमार, अमरजीत सिंह मांझी, पप्पू कुमार, रमाशंकर मांझी,इंद्रजीत कुमार ने माननीय कुलपति महोदय के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान मे भाग लिया।
माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि कुछ अन्य लोग जो कि रास्ते मे जा रहे थे,सबको कार्य करते देखा तो स्वयं आकर कार्य करने लगे।कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने सबको अपने कार्यालय में बुलाकर अल्पाहार करवाकर धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments