
वन महोत्सव मनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु रिहर्सल प्रारंभ, माननीय प्रतिकुलपति महोदय ने माननीय कुलपति महोदय के साथ तबला बजाकर किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन **
आज से वन महोत्सव मनाने की तैयारी जयप्रकाश विश्विद्यालय में प्रारंभ कर दी गई है।विदित हो कि इस बार डी एफ ओ स्वयं कार्यक्रम हेतु माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली से मिलने आये थे।माननीय कुलपति महोदय ने दिनांक 6 जुलाई के लिए सीनेट हाल बुक कर दिए हैं,और माननीय कुलपति महोदय, एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र को भी सहयोग करने का निर्देश दिए थे।आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक सचिव का गठन करने के लिए सांस्कृतिक सचिव की खोज भी प्रारंभ हो गई है।जल्द ही विश्वविद्यालय में एक सांस्कृतिक सेल का गठन हो जायेगा।इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह माननीय प्रतिकुलपति महोदय, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना,प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर आर पी “बबलू” कुलसचिव, डॉक्टर दिवांशू विषय, कार्यक्रम पदाधिकारी पी जी यूनिट मोहन “बीनू “,डॉक्टर शेखर कुमार, डॉक्टर शची मिश्रा कार्यक्रम पदाधिकारी पी जी महिला यूनिट, डॉक्टर रितेश्वर नाथ कार्यक्रम पदाधिकारी पी जी यूनिट, सुमित, अनूषा,प्रिया,नेहा,संगीता,आरती,श्रेया,मधूलिका, मकेशर पंडित पीजी यूनिट से भी सीनेट हाल मे उपस्थित हुए।माननीय प्रतिकुलपति महोदय के तबला बजाते ही हाॅल तालियों से गूंज गया।


