Sunday, December 3, 2023
HomeUncategorizedलोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय...

लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ

लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनकर सिवान विभाग के विभिन्न विद्यालयो पर अपना दबदबा बनाते हुए चार प्रथम पुरस्कार TLM कौशल प्रतियोगिता मे प्रथम विज्ञान में अनिल कुमार आजाद , गणित में अशोक पूरी ,हिंदी में दर्शन सिंह अंग्रेजी में पूनम कुमारी,एवम् सामाजिक विज्ञान में तृतीय स्थान शैलेंद्र मिश्रा प्राप्त किए। जबकि समता प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान , सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान कुंदन कुमार और आशु भाषण में द्वितीय स्थान अनुप्रभा ने प्राप्त कर अपनी दक्षता का परचम लहराया । प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी तरह अपनी दक्षता को बरकरार रखते हुए अपने विद्यालय के भैया बहनों को दक्ष बनावे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने के लिए तैयार रहें । विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह प्रसंता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments