
स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा सारण के द्वारा 1 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत हेतू गुदरी राजेंद्र कॉलेज के दक्षिण में स्थित पंच मंदिर मे पूजा-अर्चना एवं तुलसी पौधारोपण कर और उसके बाद चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर चिकित्सको को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया।
वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष लियो सोनू सिंह ने कहा कि सम्मानित लायंस अभिभावक और लियो मित्रों को आभार की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद के लिए चुना गया,
उन्होंने कहा कि लियो क्लब ऑफ छपरा सारण ने हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगें|
युक्त जानकारी पीआरओ सुप्रीम ने दी |इस मौके पर चेयरपर्सन लायंस नवीन द्विवेदी सर,अध्यक्ष लियो सोनू सिंह , सचिव लियो छोटू , कोषाध्यक्ष लियो आशुतोष ,लियो गोलू लियो भोला, लियो विशाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे |


