


अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के माध्यम से शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर लायन डा. एनके द्विवेदी ने अपने माता जी कि पुण्यतिथि पर छपरा जंक्शन के पास गरीब-असहाय के बीच कंबल वितरण किए |
लायन डॉ. एनके द्विवेदी ने कहा कि हम अपने माता जी के पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष लियो क्लब छपरा सारण के माध्यम से कंबल वितरण करते हैं और आगे भी करते रहेंगे |
मौके पर लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लायन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, लायन चुलबुल जी,लायन धर्मनाथ पिंटू जी, लायन अमर जी, लायन नारायण जी, लियो छोटु, लियो धनंजय,लियो चंदन,लियो नितिन,लियो गोलु,लियो रौशन आदि मौजूद थे उक्त जानकारी पि.आर.ओ सुप्रीम ने दिया |


