


छपरा। अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन की सत्र 2023-24 नई कार्यकारिणी का गठन लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जयसवाल के मौजूदगी में की गई। 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र हेतु लियो सदस्यों के सर्व सम्मानित से लियो आशुतोष पांडे अध्यक्ष, लियो अमित सोनी सचिव एवं राहुल राज को कोषाध्यक्ष चुना गया वही लियो मनीष मनी और लियो आदर्श सिंह को लियो उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है ।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियो आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर सदस्यों के सहयोग से ले जाने की कोशिश करूंगा। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट लियो पाठशाला है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीब बच्चो को शिक्षित करना साथ ही जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना है
लियो क्लब की नए सत्र की टीम का गठन होने पर लायंस क्लब से लायन गोविद सोनी, अमित सिंह,
अमर गुप्ता,विकाश गुप्ता, लियो क्लब से अभिषेक गुप्ता, विकास आनंद, सलमान, सनी पठान ने सभी को
