
परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई लाल बालू के काले कारोबार में लगे सैकड़ो बालू लदे ट्रकों को किया जप्त देर रात से चल रहा यह अभियान छपरा परिवहन विभाग एवम एवं खनन विभाग के द्वारा देर रात से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान जिसमें सैकड़ों की संख्या में ओवरलोडेड लाल बालू से लदे ट्रकों को किया गया है जप्त वही बता दें कि लाल बालू के काले कारनामों के लिए विख्यात सारण जिला जहां ऐसे अभियान कई बार विभाग के चलाया जाता रहा है लेकिन बालू माफिया इतने सक्रिय हैं कि वह फिर से इसे चालू कर देते हैं जिसको लेकर जाम की समस्या बनी रहती है आम लोगों की माने तो इस जाम से छुटकारा पाने का अब कोई उम्मीद नहीं लग रहा है इस कार्यवाही से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कई ट्रकों के ड्राइवर के द्वारा बीच सड़क पर ही बालू गिरा कर भाग खड़े हुए हालांकि इस तरह के अभियान चलाकर करोड़ों की राजस्व की वसूली भी की जाती है लेकिन बालू कारोबारी इतने सक्रिय हैं कि यह पुनः दोबारा ऐसे कार्य में जुट जाते हैं।वही इस संदर्भ में मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के साथ संयुक्त करवाई कर जब्त बालू ट्रको से कड़ोरो रुपये की राजस्व की वसूली की जा रही है।


