


छपरा लाल बालू का काला कारोबार बरसों से छपरा में फल-फूल रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के द्वारा कई बार छापेमारी कर अवैध बालू के ट्रकों एवं उनमें लगे उपकरणों का को भी जब्त किया गया है लेकिन यह लाल बालू का काला कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है गुप्त सूचना के आधार पर आज फिर एक बार सदर एसडीओ एवं मोटरयान निरीक्षक और खनन पदाधिकारी के द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों एवम घाटों पर छापेमारी कर अवैध लाखों का लाल बालू जब्त किया गया वही इस कार्य मे लगे लोग भागने में सफल रहे।


