


छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के जन्मदिवस पर स्लम बस्ती एवं छपरा जंक्शन पर रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया।
मौके पर डा एस के पांडे ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देते रहा है और आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का नेक कार्य लियो क्लब ने किया ।
इस मौके पर अध्यक्ष लियो सोनू सिह,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट विकास, उपाध्यक्ष लियो सुशांत सचिव लियो छोटू , कोषाध्यक्ष लियो आशुतोष , लायन मनीष,लियो प्रकाश, लियो विशाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे | युक्त जानकारी पी आर ओ लियो सुप्रीम जी ने दिया |


