
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की इकाई लायंस क्लब छपरा ग्रेटर, लायंस क्लब खैरा सारण, लायंस क्लब छपरा राघव जी, लायंस क्लब छपरा सहारा एवं लायंस क्लब अमनौर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जायका रेस्टोरेंट के सभागार में बड़े धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया । दीपोत्सव के इस पारिवारिक कार्यक्रम में सभी पांच क्लबो के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई । लायंस क्लब राघव जी के अध्यक्ष अजीत सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा ग्रेटर के उपाध्यक्ष लायन विभूति नारायण शर्मा, लायंस क्लब खैरा के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर कामेश्वर राय और कार्यक्रम- चैयरपर्सन लायन एस जेड ए रिज़वी ने उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सदस्यों के बीच कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता निदेशक के रूप में नवीन कुमार का सक्रिय सहयोग रहा ।कार्यक्रम के चेयरपर्सन एस जेड ए रिज़वी ने कहा कि दीपोत्सव जैसे पारिवारिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है । इस अवसर पर अमित कुमार, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन पाठक, विक्की आनन्द, श्वेतांक राय पप्पू, अभिषेक कुमार सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय, अमिताभ कुमार, संतोष कुमार, एस एम इब्राहिम, इनर व्हील की अध्यक्ष सरीता राय, शबीह फातिमा रिज़वी, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद कमालुद्दीन, विश्वमोहन सिंह, मोहम्मद हारून अंसारी, अर्जुन शर्मा, रंजीत कुमार सिंह , राकेश मिश्रा , रहनुमा उरूज, अदीब हसन, अर्जुन, नादिश हसन उपस्थित रहे । मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश उपाध्याय ने किया ।




