
“लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड द्वारा 2017 में प्रतिदिन को गरीबों को भोजन सेवा कराने की सेवा शुरू की गयी थी जो आज भी सफलता पूर्वक चलायी जा रही है | जिसमे रोटी सब्जी का भोजन कराया जाता है|*
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा भोजन के साथ साथ 2021 के जुलाई माह से गाय को भी प्रतिदिन 1200 से 2000 रोटियां खिलाने का संकल्प लिया गया था जो प्रतिदिन बदस्तूर जारी है |


हे परम पिता परमात्मा, हे नाना विधि अन्नों के दाता!
नाना विधि अन्नों को हमें प्रदान कीजिए।
रोग रहित व पुष्टिकारक अन्न हमें प्रदान कर ओज प्रदान कीजिए।
हे अन्नदाता के मंगलकर्ता!
ऐसा विधान कीजिए की प्राणिमात्र को भोजन प्राप्त हो और सभी सुख शांति को प्राप्त करें।


लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड की इस सेवा को देखते अब लायंस जिला 322E (बिहार राज्य) एवं झारखंड राज्य के कुछ क्लब्स ने भी अब गाय की सेवा और भोजन सेवा का कार्यक्रम शुरू कर दिया है |
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा शुरू की गयी ये मुहीम गरीबो की सेवा का लिए एक क्रन्तिकारी कदम लायी है, और एक दिन होगा जब पुरे बिहार झारखंड राज्य के लायंस क्लब इस भोजन सेवा का कार्यक्रम को अपना कर प्रतिदिन भोजन सेवा का प्रोग्राम चालू करेंगे |
लायंस ढांढनिया अन्नपूर्णा भोजन सेवा प्रकल्प भागलपुर में आनंदराम ढांढनियाँ स्मृति भवन, आनंद चिकित्सालय रोड,में चल रहा है। समय दिन में 1.30 से 3.00 बजे तक |
