Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedलायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष बने गोविंद सोनी, टीम का हुआ...

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष बने गोविंद सोनी, टीम का हुआ गठन

छपरा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन के नए सत्र के लिए टीम का गठन हो गया है। 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष की कमान लायन गोविंद सोनी को मिली है। वही उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी और कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सनी पठान को मिली है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश है। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट नन्ही परी है। इस प्रोजेक्ट के तहत के नवजात बच्ची के परिवार के प्रोत्साहन के लिए सदर अस्पताल जाकर उन्हें किट मुहैया कराया जाएगा। यह प्रोजेक्ट छपरा के साथ-साथ आसपास के जिले में भी शुरूकिया जाएगा।

नए सत्र की टीम का गठन इस प्रकार है। अध्यक्ष गोविंद सोनी, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी, कोषाध्यक्ष सनी पठान, एडमिनिस्ट्रेटर व स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम एडवाइजर लायन कबीर, विलेज एडिटिंग व लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, इस पोस्टर चेयर पर्सन विक्की बाबू, फंडरेजिंग सतीश कुमार, संयुक्त पीआरओ कुमार विश्व विभूति, टेल ट्विस्टर अभिषेक किशोर, हंगर चेयर पर्सन अमर कुमार गुप्ता, टेमर अमित कुमार, संयुक्त सचिव अमित सिंह, परमानेंट प्रोजेक्ट व सर्विस चेयरपर्सन हेमंत राज, डायबिटीज चेयर पर्सन कृष्णा शर्मा, लायन गेस्ट मयंक जायसवाल, विजन चेयर पर्सन मोहम्मद राज, युथ चेयर पर्सन सौरभ राज, पर्यावरण चेयर पर्सन श्याम कुमार, मेंबर चेयर पर्सन मुकेश कुमार और फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन शाहबाज हसन को बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments