


विश्वप्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी ने सत्र 2022-23 हेतु अपने पदाधिकारी की घोषणा कर दी है, निर्गत पत्र के अनुसार अध्यक्ष लायन मनोरंजन पाठक, सचिव लायन आशीष माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष पद के लिए लायन शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा को जिम्मवारी सौंपी गई है, जॉइंट सेक्रटरी लायन सुधाकर प्रसाद, टेमर लायन प्रवीण ओबेरॉय और टेल ट्विस्टर लायन सरदार राजू सिंह को बनाया गया है.
लायन आशीष माहेश्वरी के आवास पर आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया, निवर्तमान अध्यक्ष लायन सोनालाल सिंह द्वारा नवनिर्वाचित अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक को लायंस क्लब का ऑफिसियल सिंबल प्रदान कर पदभार हस्तांतरण किया गया.
लायंस क्लब छपरा सिटी के फॉउंडर लायन आदित्य अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई टीम बेहद ऊर्जावान है और इस सत्र में और नए सदस्यों को संस्था में सम्मिलित कर समाजहित में नए कार्यो को सुचारू रूप से किया जाएगा, लायन मनोरंजन पाठक ने अपने पूर्व के अध्यक्ष को पदभार देने हेतु शुक्रिया करते हुए कहा कि वह मिली इस नई जिम्मेवारी से बेहद उत्साहित हैं और सदस्यो के साथ मिलकर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, लायन आशीष माहेश्वरी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नए और ऊर्जावान सदस्यों को संगठन से जोड़ने की होगी, कोषाध्यक्ष चोकर बाबा ने कहा कि लायंस क्लब को उनके तरफ से हर संभव सहायता प्राप्त होती रहेगी.


