
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन (विकल्प) के तत्वावधान में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर कोहरा बाजार पर एक शोक सभा का आयोजन काशीनाथ सिंह के अध्यक्षता में की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा चर्चित साहित्यकार रजनीश कु० सिंह ने कहा कि इस धरती पर जागृत सरस्वती देवलोक को प्रस्थान कर गईं। प्रथम श्रुति की गर्भनाल जैसे आज टूट गई, आज संगीत मौन गया। अमर शहीद छठु गिरी स्मारक के सचिव सुमन कुमार गिरी ने कहा कि माँ सरस्वती की प्रिय देश की सबसे प्यारी आवाज, हर शहीद को अपनी सुरीली आवाज से गीत बना देने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर संगीत की दुनिया में एक बड़ी क्षति है। कार्यक्रम में डॉ० दिलीप कुमार सिंह, चंद्रमा राय, बृजकिशोर सिंह, शिवनाथ पूरी, अभय गोस्वामी, सोनू तिवारी आदि शामिल हुए।


