Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedलंबित जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु एनडीपीसीएल के एमडी से मिले छपरा...

लंबित जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु एनडीपीसीएल के एमडी से मिले छपरा विधायक

▪विधायक ने कहा छपरा में वर्षो से जमे अधिकारियों को हटाने की जरुरत
▪ऐसे अधिकारियों में लापरवाही सीमा से अधिक बढ़ी
▪मानव बल को समुचित संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विशेष बल

शहर के आमजन के बिजली सम्बंधित जनसुविधा को समुचित और बेहतर बनाने के लिए एनडीपीसीएल के एमडी डॉ आदित्य प्रकाश से छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की.इस दौरान विधायक ने एक समुचित योजना के साथ बिंदुवार समस्याओ को एमडी के समक्ष रखा.
विधायक डॉ गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की स्थानीय अधिकारियों के साथ पिछली बार बैठक करके कई मुद्दों के हल का निर्देश दिया गया था परन्तु कुछ अधिकारी वर्षो से जमे होने के कारण मनमाने तरीके से काम करने से काम में तेजी नहीं आ रही है जिसका सीधा असर आमजन पर हो रहा है.कई फीडर में तय सीमा में काम न होने और मास्टर प्लान न होने से कई घंटो तक पावर कट से गर्मी में लोग बेहाल रहे है. जर्जर तार का होना और मानव बल का बिना संसाधन का काम करना काफी चिंतनीय विषय है.आए दिन दुर्घटना देखने को मिलती है.कई क्षेत्र के कनीय अभियंताओं के मनमाने रवैये के खिलाफ आमजन के लिखित शिकायत को भी एमडी के सामने विधायक ने रखा.एमडी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी समस्याओं के जल्दी ही निपटारे की बात कही.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments