
आज दिनांक 17/07/2022 को रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण द्वारा एक आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र का पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मेवारी लिया ।
छात्र का नाम चांदनी कुमारी, पिता का नाम – श्री अनिल शर्मा, पता कटहरी बाग, छपरा के रहने वाली छात्र को संतगिरनारी स्कूल में एडमिशन “वर्ग 1 में” कराकर , उसको ड्रेस, किताब और स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया।
इस कार्य को देख आस पास के लोगो ने काफी सरहानीय काम बताया और उस छात्र की हौसला को बढ़ाया।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण के सचिव, रो0 श्याम जयसवाल ने बताया कि इस तरह का कार्य हमलोग आगे भी करते रहेंगे साथ ही छात्र चांदनी कुमारी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई मन से करने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम में रोट्रैक्ट सारण के सचिव, रो0 श्याम जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष, रो0 रविशंकर कुमार, रो0 सुनिल कुमार, रो0 श्री राम कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


