


शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2023-24 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मोo महताब आलम को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर सैनिक कुमार को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.
इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.इस दौरान आगामी अध्यक्ष महताब आलम एवं सचिव सैनिक कुमार ने कहा की क्लब के सदस्यों के सहयोग से वे समाजसेवा के क्षेत्र को नया आयाम देंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा।
जोन 1 के जेडआरएस एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की 1 जुलाई 2023 से नया रोटा ईयर अर्थात नया सत्र शुरू होगा जिसमे क्लब के माध्यम से समाजसेवा में एक नया आयाम स्थापित नय अध्यक्ष को करना होगा.
इस दौरान आगामी अध्यक्ष,सचिव को निर्वाचित होने पर पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय, इरशाद अंसारी,अलोक कुमार सिंह,वर्तमान सचिव अवध बिहारी प्रसाद,अभिषेक गुप्ता,धीरज कुमार,अनिल सोनी,मोo जिलानी ने बधाई दिया.


