
छपरा। रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष के रूप में एक साल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने सफल कार्यकाल के लिए रोटरी क्लब छपरा के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सदस्यों के सहयोग के कारण ही उनका कार्यकाल ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना जिसके लिए तमाम सदस्य बधाई के पात्र है। कोरोना के दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन और अन्य जरूरतों को पूरा करने में रोटरी सदस्यों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। लगभग 200 कैम्पो के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी किया गया। 160 मोतियाबिंद ऑपरेशन के जरिए कई जरूरतमंदों को नेत्र की ज्योति लौटाई गई वही तीन लोगों के दिल में छेद का इलाज भी ऑपरेशन के जरिए कराया गया जो कि अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और किसी जरूरतमंद के लिए बड़ी मदद थी। हरियाली को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा कई जगह पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया और पौधों की सुरक्षा भी की गई। उन जगहों पर आज हरियाली देखी जा सकती है। पीपीएच कार्यक्रम के तहत स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कई टोलों मोहल्ले में रोटरी क्लब द्वारा अनुभवी डॉक्टरों के जरिए लोगों के स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण किया गया जिससे एक बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि सेक्रेटरी हिमांशु किशोर के सहयोग के बिना उपरोक्त तमाम कार्यक्रम संभव नहीं था और हिमांशु किशोर ने अथक मेहनत कर दोनों लोगों के कार्यकाल को यादगार बनाया। रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.पार्थ सारथी गौतम और सचिव रोटेरियन सुमेश कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी है और कहा है कि उनका सहयोग नई टीम को पूर्व की भांति मिलता है।


