


छपरा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई क्लब छपरा टाउन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन उड़ीसा के बालासोर में रेल दुर्घटना में घायल पीड़ितों के लिए छपरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लियो क्लब छपरा टाउन के ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो अमित सोनी ने बताया कि आज का रक्तदान शिविर ओडिशा के बालासोर में हुए भयावह रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए समर्पित में हुआ है। रक्तदान शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता, अरुण सिंह और राकेश सिंह ने किया।


रक्तदान करने वाले में आदित्य सोनी, विकास कुमार, अनिमेष कुमार, कुणाल सिंह, आयुष कुमार, विकास गुप्ता, कुणाल सिंह, नीतीश कुमार सिंह, सौरभ पाठक, चन्दन कुमार सिंह, मो सलमान और उर्मिला सिंह ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर छपरा के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर डॉ किरण ओझा और लियो चेयरपर्सन लायन गोविन्द सोनी की देख रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस कुंवर जायसवाल, लियो आशुतोष पाण्डेय, लियो मनीष कुमार मनी, सनी पठान, लायन मयंक जायसवाल, लियो राज, सलमान आदि उपस्थित थे।
