
आज कुलपति एफ ए के साथ जाकर प्रस्तावित समपार फाटक की जांच करके यह जानने हेतु कि जो अंडरग्राउंड फाटक बन रहा हैवह कितने एरिया मे बनेगा।उसका डी पी आर क्या होगा।जो डीपीआर होगा उससे विश्वविद्यालय का कोई इनक्रोचमेंट तो नही हो रहा है।इस सबकी जानकारी के लिए माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने रेलवे से पत्र मिलने के बाद पुनः रेलवे को पत्र लिखकर जानकरी मांगा है।इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय के साथ श्री एके पाठक वित्त परामर्शी, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह भी साथ मे गये हुए थे।


