
रिबन क्लब के तत्वाधान में नोडल पदाधिकारी तथा पियर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. फारूक अली के द्वारा किया गया। कार्यशाला के अध्यक्षता माननीय प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेडिकल ऑफिसर डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कार्यक्रम समन्वयक सह नोडल अधिकारी प्रो. हरिश्चंद ने कहा कि रेड रिबन क्लब युवाओं का , युवाओं के द्वारा तथा युवाओं के लिए बनाया गया अनौपचारिक क्लब है। उदघाटन भाषण में कुलपति महोदय ने विषय प्रवेश किया तथा कहा कि जानकारी और जागरूकता ही बचाव है। रेड रिबन क्लब के माध्यम से जिन पियर एजुकेटर को प्रशिक्षित किया जा रहा है वे अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जागरुक करें । मुख्य वक्ता ने एचआईवी एड्स के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी बताई और बताया कि भारत और राज्य सरकार के द्वारा सभी अस्पताल में इसका सेंटर है । अध्यक्षीय भाषण में माननीय प्रतिकुलपति महोदय ने कहा युवाओं को संवेदनशील बनना होगा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के प्रति भेदभाव न हो , इसका ख्याल रखना होगा। सनातन संस्कृति को अपनाने को जरूरत है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दिव्यांशु ने भी अपनी जानकारी शेयर की और कहा कि भ्रांतियों से दूर रहने की जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र ने किया। कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय से नोडल अधिकारी तथा पियर एजुकेटर उपस्थित थे । कार्यशाला में पूर्व समन्वयक डॉ. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, डॉ. विश्वामित्र पांडे, डॉ. धनंजय आजाद तथा वित्त परामर्शी आदि उपस्थित थे।


