
रिविलगंज प्रखंड के गोधना गांव निवासी राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह के शिक्षक रहे सुरेश कुमार गिरी का निधन शनिवार की सुबह हो गई 80 वर्षीय सुरेश कुमार गिरी ने अस्पताल अस्पताल छपरा में करीब 7:00 बजे अंतिम सांस ली सुरेश कुमार गिरी को 2 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हुआ था तो उनके परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल चेकअप के लिए लाया गया था जहां दवा देकर उन्हें पुनः घर वापस भेज दिया गया था परिजनों की मानें तो शुक्रवार की देर रात हाई फीवर हो गया तो तुरंत दोबारा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया इसकी सूचना मिलते ही घर परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय गिरी के गोदना मठिया गांव स्थित घर पहुंच कर अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। गिरी का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह सरयू नदी तत्पर हुआ जहां सैकड़ों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल रहे।


