


सारण, छपरा 11 अप्रैल : आज दिनांक- 11.04.2023 को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान दिनांक- 13.05.2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में श्री विरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा की अध्यक्षता में जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण, जिला खनन पदाधिकारी, सारण एवं माप तौल निरीक्षक, सारण के साथ बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सारण छपरा को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण छपरा को निर्देशित किया गया कि सारण जिला अन्तर्गत सभी पंचायत से सुलह योग्य वादों की सूची प्राप्त कर दिनांक- 13.05.23 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। जिला खनन पदाधिकारी, सारण को खनन से संबंधित मामलों जिनका निष्पादन पक्षकारों की सहमति से संभव हो को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह के आधार पर निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में माप तौल कार्यालय से कार्यालय सहायक उपस्थित हुए जिन्हे माप तौल से संबंधित मामलों को निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सचिव, श्री जितेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण भी उपस्थित रहे।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
Im
