
रायपुर एन आई सी के बेस्ट वालंटियर का पुरस्कार जे पी यू की निकिता, को और भाषण प्रतियोगिता मे अर्जुन कुमार प्रथम
इस बार पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व जयप्रकाश विश्विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ ने और कार्यक्रम पदधिकारी (10 Volunteers and one Programme officer)ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इसमे अंतिम समय में पुरस्कार की घोषणा की गई और समग्र कार्य के आधार पर सर्वोत्तम को पुरस्कार दिया जाता है।माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद्र, प्रति कुलपति महोदय माननीय प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह,कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू तथा अन्य विश्वविद्यालय के अधिकारीगण और शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं में प्रसन्नता की लहर है।कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली पहले ही पुरस्कार की घोषणा कर चुके हैं।
इधर समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र को जब सूचना मिली उस समय वे युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय दिल्ली के सचिव श्री संजय कुमार के साथ आवश्यक बैठक में पटना आये हुए थे।समन्वयक प्रोफेसर हरीशचंद को एनएसएस मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने का मौका मिला। कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय समन्वयक एवं पूरी एन एस एस टीम को बहुत बहुत बधाई दिया।


