


आज दिनांक 26.07.2022 को सदर अस्पताल,छपरा के सौजन्य से राम जयपाल महाविद्यालय परिसर में कोविड-19 टीकाकरण का शिविर आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय के कई शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मियों और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम, द्वितीय एवम् बूस्टर डोज लिया गया। कई लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना
टीकाकरण करवाया। शिविर का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इरफ़ान अली ने कहा कि सदर अस्पताल के कर्मियों का यह कार्य सराहनीय और प्रेरक है। इसमें जन कल्याण का भाव निहित है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा. नागेंद्र कुमार शर्मा, डा. राजू प्रसाद, डा. विद्याधर सिंह, डा. दिनेश बल्लभ, डा. संजीव कुमार सुधांशु, डा सत्येंद्र कुमार सिन्हा, राजकुमार राय,देवेश राय आदि उपस्थित थे।


