
आज रामजयपाल महाविद्यालय में सदर अस्पताल, छपरा के सौजन्य से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस क्रम में सदर अस्पताल, छपरा के कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोविड 19 के सभी यथा प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली ने कहा कि जिस वैश्विक महामारी ने संपूर्ण मानवता को घुटनों के बल ला दिया था आज हम सभी उसके खिलाफ कमर कस कर खड़े हो चुके हैं । टीकाकरण का कार्यक्रम इसी कटिबद्धता का परिणाम है । छात्र-छात्राओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया । इसे देखते हुए प्राचार्य ने कहा कि ऐसे ही उत्साह से यदि हम लगे रहे तो कोरोना वायरस को समूल नष्ट किया जा सकता है । महाविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ सत्येंद्र सिन्हा ने भी बच्चों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया । हिंदी विभाग के डॉक्टर अमित रंजन,डॉक्टर दिनेश वल्लभ एवं सचिव डॉ मनीष सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही ।


