
महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके लिए एक संक्षिप्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनको शॉल,पुष्पगुच्छ और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। उनके विदाई समारोह में बोलते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इरफान अली ने कहा कि किसी संस्थान की पहचान और उत्थान वहां के कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से होती है। श्रीमती बेदामो देवी हमारे महाविद्यालय की एक समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मी रही है जिनकी कमी पूरा महाविद्यालय परिवार महसूस करेगा। हम उनके आगामी जीवन की मंगलकामना करते है। प्राचार्य महोदय के आग्रह पर अपने विदाई समारोह में बोलते हुए श्रीमती बेदामो देवी भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार से जो मान-सम्मान मिला है उसे वे ताउम्र याद रखेंगी। इस विदाई समारोह में डॉ. प्रेमचंद यादव, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. राजू प्रसाद, डॉ. अभिषेक दुबे और श्री विश्व विभूति कुमार ने अपने विचार रखें और श्रीमती बेदामो देवी के आगामी जीवन और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। इस विदाई समारोह में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहें।


