
राम जयपाल महाविद्यालय की ‘वागीश’ संस्था द्वारा स्वतंत्रता-दिवस की पूर्व संध्या पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ‘वागीश’ के संयोजक डॉ अमित रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता की विषयवस्तु भारत का स्वतंत्रता संघर्ष, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान के प्रमुख समाज-सुधार आंदोलन, प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन परिचय एवं भारत के राष्ट्रीय प्रतीक रखा गया था ।
ऐसा करने के पीछे मुख्य मंशा यह थी कि प्रतियोगिता की तैयारी के बहाने बच्चे एक बार फिर से इन विषयों पर अध्ययन करें ।
प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की । कुछ क्षेत्रों में हो रही बारिश के बावजूद प्रतिभागियों की यह संख्या निश्चित ही उत्साहवर्धक रही । साथ ही यह भी एक सुखद संयोग था कि प्रतिभागियों में छात्राओं की संख्या छात्रों से काफी अधिक थी ।
प्रतियोगिता के संचालन में हिंदी विभाग के धर्मेंद्र कुमार, संस्कृत विभाग की डॉ तोशी, इतिहास विभाग के अजीत पाल सिंह, हिंदी विभाग के डॉक्टर राजू प्रसाद, डॉ नागेंद्र, देवेश राय का भी योगदान रहा । छात्र-छात्राओं में पूनम कुमारी, मुस्कान, शुभी सिंह इत्यादि ने सहयोग दिया । प्रतियोगिता में अश्विन कुमार एवं बिट्टू कुमार ने प्रथम स्थान, अन्नू कुमारी एवं पप्पू कुमार यादव ने द्वितीय स्थान, विजय बैठा, अमृता कुमारी एवं तरुण कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को 15 अगस्त के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।


