
राम जयपाल महाविद्यालय की ‘वागीश’ समिति द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 34 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की । विजेताओं में राजनीति- विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा । पहला स्थान राजनीति विज्ञान विभाग की निक्की कुमारी ने जबकि अंकिता कुमारी,संस्कृत विभाग ने दूसरा एवं पप्पू कुमार,राजनीति विज्ञान विभाग तथा विद्या कुमारी,अँगरेजी विभाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त नंदिनी कुमारी,पूजा कुमारी,सरिता कुमारी एवं तरुण कुमार यादव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर इरफान अली ने कहा कि प्रतियोगिताओं का यह सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा ।
प्रतियोगिता के उपरांत समिति के संयोजक डॉ अमित रंजन ने बतलाया कि सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । दूसरे एवं 15वें स्थान के प्रतिभागी के बीच अंकों का फासला महज 4 रहा । इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सभी प्रतिभागी लगभग समान बौद्धिक क्षमता के थे ।
परीक्षा संचालन में संस्कृत विभाग की डॉक्टर तोषी ने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया जबकि हिंदी विभाग के वरिष्ठ सह-प्राध्यापक डॉक्टर राजू प्रसाद बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुचें । महाविद्यालय के विविध विभाग के शिक्षकों यथा डॉक्टर इन्द्रकांत, डॉक्टर शायान, डॉक्टर अखिलेश सरोज,डॉक्टर विवेक पाठक, दीपक आदि ने भी बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था । विजेताओं को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा ।


