
कल से प्रारंभ हुई स्नातक भाग 2, 2020-23 सत्र की परीक्षा में रामजयपाल महाविद्यालय से पहले दिन 7 एवं दूसरे दिन 3 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया । ये छात्र छात्राएं परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के लिए निष्काषित किए गए । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) इरफ़ान अली ने कहा कि परीक्षा में नकल करने वाले छात्र- छात्राओं के प्रति महाविद्यालय कठोर रवैया अपनाता रहा है और आगे भी ऐसा ही होगा । परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा ने परीक्षा में नकल नहीं हो, इसके लिए की जाने वाली तैयारियों का ब्योरा दिया ।


