


छपरा। गुदरी बाजार स्थित राजेंद्र कॉलेज गेट के समीप रुद्रा मेंस एवं किड्स वियर शोरूम का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने फीता काटकर किया। सह संचालिका बिंदिया जायसवाल ने पुष्पगुच्छ देकर राखी गुप्ता का स्वागत किया। छपरा शहर में पहली बार ब्रांडेड शो रूम का शुभारंभ हुआ है। बच्चों के ब्रांडेड कपडे के लिए ग्राहकों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बच्चों के कपडे के साथ साथ मेंस वियर भी इस शो रूम में उपलब्ध है।


उद्घाटनकर्ता राखी गुप्ता ने कहा कि रुद्रा मेन्स वियर का शुभारंभ पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन वो सिर्फ मेन्स के लिए था, लेकिन अब बच्चों के कपडे के लिए आज से ये शोरूम खुल चूका है। ब्रांडेड कपड़ों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, अब छपरा में ही मिल जायेगा। नई सोंच के साथ शुरुआत करने वाले मनीष जायसवाल जी को शुभकामनाये है। व्यापारिओं से कहना चाहूंगी नई सोंच के साथ छपरा में व्यापार की शुरुआत करें। अपने छपरा को आने वाले दिनों में बड़े शहरों की तर्ज पर विकास करना है।
इस अवसर पर रविशंकर गुप्ता, अजय कुमार, संजय मिश्रा, मुन्नू सिंह, संजय राय, प्रवीण जयसवाल, विजय कुमार, सुदामा जी आदि उपस्थित थे।
