Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedरसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई...

रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया


वाराणसी 26 मार्च, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में
दिनांक 25 मार्च 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, बबलू कुमार यादव,एवं सी आइ बी छपरा जंक्शन उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल द्वारा चैनपुर रोड, रसूलपुर बाजार/छपरा स्थित KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक मो मुमताज आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, निवासी- वार्ड 02 पुरानी बाजार रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया।
उक्त को फर्जी ढंग से विभिन्न 30 व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचते हुए पकड़ा गया है जिनसे रेल आरक्षित टिकटों (यात्रा शेष कुल 13 टिकट कीमत – 22930 रुपये,सामान्य ई टिकट- 08 अदद कीमत- 16921/- रुपया व तत्काल टिकट – 05 अदद कीमत- 6009/- रुपया, यात्रा समाप्त कुल 52 टिकट कीमत – 116479 रुपये के सामान्य ई टिकट- 04 कीमत- 9875/- रुपया , तत्काल ई टिकट 48 कीमत – 106604 ,कुल 65 अदद कीमत ₹ 139409/- का बरामद किया है। पूछताछ में उसने प्रतिबंधित NEXUS व HYPER सॉफ्टवेयर रनित कुमार s/o कृष्णा कुमार सिंह, r/o हँसराजपुर एकमा, थाना- एकमा, जिला- छपरा नामक व्यक्ति से खरीदना बताया गया जो पूर्व में सीआईबी व रेसुबल पोस्ट छपरा द्वारा पकड़ा जा चुका है तथा जिसके खिलाफ रेसुबल पोस्ट छपरा पर मु.अ. सं. 399/21 u/s 143 RA दिनाँक 21.10.21 दर्ज है।
इस दौरान अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नगद 13030/- रुपया
प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- NEXUS व HYPER भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 208/23 U/S-143 RA दिनाँक- 25.03.23 S/V- मो मुमताज आलम आदि पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा/रेसुबल/छपरा द्वारा की जायेगी।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments