Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedरक्षाबंधन का अवकाश 31अगस्त को हो: जयप्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ

रक्षाबंधन का अवकाश 31अगस्त को हो: जयप्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ

जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने माननीय कुलपति महोदय से मिलकर यह बताया है कि चंद्र आधारित पंचांग के कारण रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त 2023 को ना होकर उदया तिथि 31 अगस्त 2023 को है। अतः जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ माननीय कुलपति महोदय से यह मांग करता है कि दिनांक 31 अगस्त 2023 को अवकाश घोषित किया जाए साथ ही शिक्षक संघ ने कुलपति महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता है कि सारण, सिवान और गोपालगंज के स्नातकोत्तर छात्रों को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त 2023 की परीक्षा की तिथि को टाल दिया जाए। परीक्षा होने के कारण कई परीक्षार्थी इस महत्वपूर्ण पर्व से वंचित हो जाएंगे। कुलपति महोदय ने छात्रहित में इस पर विचार कर फैसला लेने का आश्वासन दिया है। विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० सिद्धार्थ शंकर, सचिव प्रो० महेंद्र सिं, उपाध्यक्ष प्रो० अजीत तिवारी संयुक्त सचिव प्रो० दिव्यांशु कुमार के साथ कार्यकारिणी के सदस्य डॉ० अभय कुमार सिंह की उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments