


शहीद दिवस की पूर्व संध्या सह बिहार दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सारण पुलिस के संयुक्त तत्वधान में पुलिस लाइन सारण (नियर हवाई अड्डा) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तादाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में सारण पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिविल सर्जन सागर कुमार दुलाल पुलिस उपाधीक्षक रक्षित मनोज कुमार महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नताशा सिंह एंव डाॅ• प्रियंका शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।। तत्पश्चात
रक्तदान शिविर में पुलिस सार्जेंट प्रभा कुमारी, डॉ नताशा सिंह, डॉ प्रियंका शाही, रक्त वीरांगना व एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत, जितेंद्र महतो, हरे कृष्ण शर्मा सुजीत कुमार रोहित कुमार विनोद कुमार साजिद हुसैन कुमार सौरभ रामानुज कुमार सूरज कुमार रवि कुमार राहुल कुमार धीरज कुमार शुभम कुमार विकी कुमार विभूति शर्मा चंदन कुमार संतोष अमृत विवेकानंद सूरज राकेश इंद्रजीत अवधेश ,रचना पर्वत, कुंदन देवानन्द दुर्गेश आशीष देवानंद करण खान विकी कुमार मनीष कुमारी नंदा देवी प्रभा कुमारी कौशल किशोर करुणा गुप्ता सहित लगभग 50 से ज्यादा रक्त वीरों ने रक्तदान किया ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में
लोक गायिका एवं शिक्षिका प्रियंका कुमारी पुलिस कांस्टेबल हरे कृष्णा कुमार ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर माहौल को उत्साहित कर दिया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार ने कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित यह रक्तदान शिविर हमारे देश के युवाओं की एक नई सोच को दर्शाती है जो यह सोच रखते हैं कि अपने देश के लिए कुछ किया जाए अगर हमारे देश का प्रत्येक युवा इस प्रकार
सोच के साथ आगे बढ़े तो हम बहुत जल्द रक्तदान की कमी से होने वाली मृत्यु पर लगाम लगा सकते हैं, सिविल सर्जन सागर कुमार दुलाल ने कहा कि रक्तदान कर लोगों की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है।
संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हम सभी यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे देश का प्रत्येक युवा अपने देश के सम्मान के लिए अपने देश की प्रगति के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि हम भारत को एक नया भारत बना सके। कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, सक्रिय सदस्य मकेशर पंडित ,
महावीर विवेक कुमार रूपेश कुमार निषाद राहुल कुमार कृष्णा कुमार रोहित कुमार पांडे दीपक कुमार सौरभ कुमार प्रियंका राॅय मेघा कुमारी स्नेहा कुमारी अरुण कुमार दुबे जीपी सार्जेंट राजू कुमार एमपी सार्जेंट प्रभा कुमारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फिरोज कुमार फार्मासिस्ट अजय कुमार स्वास्थ्य कर्मचारी सूरज कुमार राम दिनेश सिंह विनय कुमार मणि भूषण कुमार सिंह अमितेश कुमार संजय कुमार सिंह अभय कुमार दास नितेश सिंह अजय कुमार विनय कुमार भोला सा अमरेंद्र कुमार प्रवीण कुमार मुकेश कुमार जयप्रकाश रंजन चुन्नीलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


