Sunday, June 4, 2023
HomeUncategorizedरंधीर कुमार सिंह को अंतर-महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

रंधीर कुमार सिंह को अंतर-महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

आज दिनांक 1 दिसंबर 2022 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुई । इस प्रतियोगिता में छह महाविद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० फ़ारूक़ अली ने किया और प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता में जिला शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव भी सक्रिय रुप से सहयोग प्रदान किये । निर्णायक की भूमिका का निर्वहन यशपाल कुमार सिंह ने किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेन्द्र महाविद्यालय के रंधीर कुमार सिंह, द्वितीय स्थान सागर कुमार ,पी सी विज्ञान महाविद्यालय, तृतीय स्थान शुभंकर कुमार, राजेंद्र महाविद्यालय, चतुर्थ स्थान सन्नी कुमार जगलाल चौधरी महाविद्यालय, पंचम स्थान आदित्य कुमार राजेन्द्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को माननीय कुलपति महोदय ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता, जो कि 7 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा मध्य प्रदेश में आयोजित है, में भाग लेंगें। यह प्रतियोगिता क्रीड़ा निदेशक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय के देखरेख में संम्पन्न हुई । प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए क्रीड़ा निदेशक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय ने जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र, डॉ राजेश नायक, प्रो० अनिता और अन्य के सहयोग की सराहना किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments