


सारण जिला(बिहार )के जाने- माने सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक एवं रिसर्चर शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर छपरा निवासी डॉ. एस के शर्मा को होमियोपैथिक चिकित्सा रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य योगदान के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च समिट 2023 का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी कम्पनी के द्वारा नागपुर, महाराष्ट्र के, के.सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में किया गया था। इस होमियोपैथी रिसर्च समिट में देश के कई राज्यों से आए लगभग 3000 चिकित्सकों ने भाग लिया, तो वहीं इस होमियोपैथी रिसर्च सम्मिट में शामिल हुए कई चिकित्सकों के साथ छपरा सारण बिहार से डॉ. एस के शर्मा को उनके उत्कृष्ट चिकित्सीय कार्य व सराहनीय योगदान के लिए बर्नेट होम्योपैथिक द्वारा आयोजित रिसर्च समिट में देश के जाने माने व्यक्तित्व HMAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह के हाथों से सम्मानित किया गया।


डॉ. एस के शर्मा को यूथ आइकॉन अवार्ड मिलने पर सारण जिला से उनके शुभचिंतकों, कई चिकित्सक मित्रों और परिवार के लोगों ने बधाई दिया l
इस कार्यक्रम में देश के जाने माने गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और उनकी मौजूदगी में सारण का नाम रौशन हुआ । उपस्थित अतिथियों का नाम – नितिन गडकरी , अश्विनी चौबे , संगीतकार हिमेश रेशमिया , कैलाश खेर , गूफी पेंटल , आशा पारेख , हेलेन , रोहित रॉय , समीर वानखेड़े , गीतकार संतोष आनंद , आदि ।
डॉ शर्मा को मिले इस सम्मान से सारण के लोग उत्साहित हैं और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं ।
