
आज अपरान्ह 3.00 बजे माननीय कुलपतिमहोदय ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड मे चयनित डॉक्टर मोहम्मद वसीम को अपने चैम्बर मे बुलाकर बधाई दिया,और जब वे 17.11.2022को पुरस्कार लेकर लौटेंगे तो उनको विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित भी करेंगे।कुलपति महोदय ने बताया कि डॉक्टर वसीम ने प्रोस्टेट कैंसर पर कार्य किया है।10साल तक उन्होने इस पर शोध किया है।
इनका काम के जी एम सी विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय मे हुआ।
IIT कानपुर मे प्रोस्टेट कैंसर पर फिर से शोध किया,जिसके परिणामस्वरूप इन्हे यंग साइंटिस्ट का अवार्ड मिला।ऐसा अवार्ड इस पूरे देश मे दिया गया।
डॉक्टर मोहम्मद वसीम जगदम महाविद्यालय मे जन्तुविज्ञान विभाग मेअसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉक्टर के के बैठा प्राचार्य ,एवं जगदम महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डॉक्टर वसीम को बधाई दिये।
प्राचार्य बैठाजी ने उनको आगे रिसर्च के लिए सपोर्ट देने का आश्वासन दिया है।
प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि डॉक्टर मोहम्मद वसीम ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड का प्राप्त करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।


