
Yuva Brahman Chetna Manch युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण तथा सिवान जिला कार्यसमिति भंग ……..
युवा ब्राह्मण चेतना मंच बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर मिश्र ने तत्काल प्रभाव से सारण और सिवान जिला कार्य समिति को भंग कर दिया है।
आगामी 2 नवंबर बुध वार को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर सारण जिला कार्यालय आर्य नगर,कटहरी बाग ,छपरा में प्रमंडलीय स्तर पर ऑवला वृक्ष पूजन सह भोज कार्यक्रम एवम् सारण तथा सिवान जिला अध्यक्ष का चुनाव होना निश्चित हुआ है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक डाॅ0सुभाष पाण्डेय होंगे।इस हेतु श्री संजय कुमार पाण्डेय को चुनाव प्रभारी तथा श्री अंजनी कुमार मिश्र को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
— कार्यक्रम का प्रारूप—
प्रातः 10 से 11बजे तक पूजन
दिन के 11 से 1 बजे तक सहभोज
अपराह्न 1से 3 बजे तक चुनाव
अध्यक्ष की घोषणा 3 बजे की जाएगी।
भवदीय
पं0 संजय कुमार पाठक
प्रो0विमलेश तिवारी
कार्यक्रम प्रभारी

