
.सारण जिला के बनियापुर थाना स्थित तख्त भिट्टी गांव में सवईया के दिन चाकू गोदकर हत्या किए गए शोभा कांत दुबे की शादी 25 नवंबर को दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई थी. चाकू गोदकर शशिकांत और उसके पिता की निर्मम हत्या के बाद परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया. वहीं उसकी नई नवेली विधवा बनी दुल्हन ने कहा कि खून का बदला खून ही होगा. हालांकि इस हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ज्ञात हो कि 25 नवंबर की शादी के बाद आज घर में सवईया का फंक्शन रखा हुआ था. जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी. उसी बीच सूचना मिली की विवादित जमीन पर विपक्षियों द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की जा रही है. इस सूचना पर घरवाले पहुंचे तो पहले से तैयार विपक्षियों ने अचानक उनके ऊपर हमला बोलकर पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से तिमिलाई पत्नी ने कहा कि खून का बदला खून ही होना है.
युवा ब्राह्मण चेतना मंच के छपरा जिलाध्यक्ष श्री शशिप्रकाश मिश्र मनोज ने घटना की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को शीघ्र कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही।
श्री मिश्र ने कहा कि इस संदर्भ में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल सारण एस पी से मिलेगा ।

